ED summoned Mohammad Azharuddin: भारतीय पूर्व किक्रेटर और कांग्रेस (Congress) नेता मोहम्मद अज़हरुदीन (Mohammad Azharuddin) एक बार मुश्किलों में फंस गए हैं, ED ने मोहम्मद अज़हरुदीन को समन भेजा है। ये समन 3 अक्टूबर को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderbad Cricket Association) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा गया है। बता दें कि अजहरुद्दीन पहले हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनपर अपने कार्यकाल के दौरान फंड के दुरुपयोग का आरोप लगा है।
#mohammadazharuddin #moneylaundering #enforcementdirectorate #hyderbadcricketassociation #congress #indiancricket #azharuddin #ED